बिजली जंक्शन बॉक्स में लगी आग, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में रविवार आधी रात को विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से विद्युत जंक्शन बॉक्स में आग लग गई। गनीमत रही की फॉल्ट आने के दौरान चिंगारी उठने से पास खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग नहीं लगी, अन्यथा कॉलोनी में बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र से गैस गोदाम को हटाने की मांग की है। गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पीछे द्वारिका और शुभम विहार कॉलोनियां स्थापित है। कॉलोनियों के प्रवेश द्वार पर एक गैस एजेंसी का गोदाम बना हुआ है। रविवार आधी रात को बिजली के पोल पर लगे जक्शन बॉक्स में फाल्ट आने से आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय बिजली के पोल के पास गैस सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक खड़ा था। आग लगे खंबे के पास ही गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को देखकर दोनों कॉलोनी निवासियों में दहशत फैल गई। इस दौरान लोगों ने फायर और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस और फायर की संयुक्त टीम ने जक्शन बॉक्स में लगी आग को काबू किया। कॉलोनी के प्रधान अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गैस गोदाम में आने जाने वाले वाहन हमेशा सड़क पर खड़े रहते हैं। आवागमन के साथ अन्य समस्या उठानी पड़ती है। गैस गोदाम मालिक से कई बार शिकायत की, लेकिन मालिक कभी सहयोग नहीं करता। रविंद्र कुमार चौधरी, प्रवीण मलिक, विजय भारद्वाज, आरके बंसल, अजय कौशिक, रणदीप चौधरी, रामकुमार चौधरी, केके शर्मा, विपिन चौधरी, शरद चौधरी आदि ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी गोदाम हटवाने के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। चेतावनी दी कि यदि गोदाम जल्द नहीं हटाया गया तो धरना प्रदर्शन किया गया।