छात्रों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। सोमवार को कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भूख हड़ताल पर बैठे संजय जोशी ने कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं हुई और सीटें नहीं बढ़ाई तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, छात्रों ने मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। छात्रों की चेतावनी के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा मीटिंग बुलाई है। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत की अध्यक्षता में प्रवेश समिति, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और विभागाध्यक्षों की बैठक में सीटों को बढ़ाने की स्थिति पर चर्चा की जा रही है।