छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट

रुड़की। इस्माईलपुर गांव के पास स्थित एक विद्यालय में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बाद में दोनों के परिवारवालों ने विद्यालय में पहुंचकर मामला निपटाया। गुरुवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के इस्माईलपुर चौराहे पर स्थित विद्यालय में पढ़ने वाले इस्माईलपुर और प्रतापपुर गांव के छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान अध्यापकों ने एक दूसरे को डांट फटकार लगाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन छुट्टी के बाद विद्यालय से कुछ दूरी पर दोनों गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। बाद में परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो शुक्रवार सुबह दोनों ओर से बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचे और दोनों ओर से बच्चों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है।


Exit mobile version