31/12/2022
छात्रावासों में छात्रों को दी जाए वाई-फाई की सुविधा
श्रीनगर गढ़वाल। बिड़ला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी ने छात्रावासों में रह रहे छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रावास अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के विभाग बिड़ला परिसर में हैं उन्हें बिड़ला परिसर के छात्रावासों एवं जिनके विभाग चौरास परिसर में उन्हें चौरास परिसर के छात्रावासों में शिफ्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को कॉशन मनी वापस दिलाए जाने, छात्रावासों में वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने व महीने में दो दिन छात्रावासी छात्रों के साथ वार्डन/चीफ वार्डन की बैठक होनी जरूरी की जाए। उन्होंने उक्त मांगों पर शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की।