छात्रवृत्ति के भुगतान को बैंक खाता आधार से कराएं लिंक

अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनु.जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित कराना है कि इस शैक्षणिक सत्र के सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान आधार बेस पेंमेट के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा आतिथि तक अपने खाते को आधार को एनपीसीआई से लिंक तथा आधार अनेबल नहीं कराया गया है उनको निरंतर समाज कल्याण विभाग द्वारा पत्रों तथा दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से सूचित कराया जा चुका है एवं सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा अपने स्तर से भी सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के उपरांत भी सम्बन्धित छात्र-छात्राओं द्वारा बैंक में आधार सीडिंग का काम न किये जाने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से अनावश्यक रूप से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे सभी छात्र-छात्राएं 03 दिवस के भीतर अपने खाते को आधार से सीड कराके उसकी सूचना अपने शैक्षणिक संस्थान के संस्थाध्यक्ष एवं समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा की ई-मेल socialwelfarealmora@gmail.com पर तथा कार्यालय में कार्यरत कार्मिक के मोबाइल नंबर 8126796233 पर भी उपलब्ध करा दें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version