छात्रसंघ सहित समस्त छात्र संगठनों ने कॉलेज में की तालाबंदी

रुद्रपुर। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल की दोबारा जांच की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने खटीमा महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई सहित सभी छात्र नेताओं ने परीक्षा प्रभारी का घेराव भी किया। बीएससी, बीए, बीकॉम अंतिम वर्ष के घोषित रिजल्ट में 80 फीसदी विद्यार्थियों के फेल होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल, दीपक मुडेला, प्रमोद गड़कोटी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को परीक्षा प्रभारी विपिन भट्ट का घेराव किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की कॉलेज प्रबंधन से तीखी बहस भी हुई। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र नेता कॉलेज गेट पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन की ओर से एसडीएम रविन्द्र बिष्ट और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक हरीश बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता कर जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। जिस पर छात्र नेताओं ने अपना धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी को समाप्त किया। धरना देने वालों में निखिल पांडेय, पारस अग्रवाल, अशर्फी वर्मा, निशिकेत भट्ट, आसिफ अंसारी, गुरफान राजा, तारिक खान, पंकज गिहार, हिमांशु सिंह चौहान, कमल कन्याल, अमित चंद मौजूद रहे।