छात्रसंघ ने की महाविद्यालय में तालाबंदी

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में बीबीए विभाग के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा की गई अनियमितता को लेकर छात्रसंघ ने महाविद्यालय में तालाबंदी की। उन्होंने कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने की मांग की है। पिथौरागढ़ में छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी प्रभावित रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय के बीबीए भवन निर्माण में खराब गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निर्माण में काफी अनियमिताएं की गई है। निर्माणाधीन भवन में काफी छेद हो चुके हैं और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। छात्रनेता योगी भट्ट ने कहा कि रुसा कमेटी की ओर से जांच में कार्यदायी संस्था द्वारा अवैध कनेक्शन लेने का भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भवन निर्माण की रेत का सैंपल लेकर प्राचार्य को दिए हैं। छात्र-छात्राओं ने जल्द कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान शुभम भट्ट, अंकुर महर, दिव्यांश धामी, रितिक पाण्डेय पारस पाण्डेय, मनीष, विमल, मोहित, प्रकाश सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।