छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर(आरएनएस)।  छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद दावेदार दीपेंद्र धामी ने दर्जनों छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य गुरेन्द्र सिंह का घेराव कर ज्ञापन सोपा और जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की । छात्र नेताओं ने कहा की पिछले काफी समय से चुनाव की तैयारी की जा रही है और अचानक चुनाव नही कराए जाने के न्यायालय के आदेश से छात्र संघ दावेदारों में मायूसी है। पिछले तीन माह से दावेदार लगातार छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे थे लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा चुनाव की संभावित तिथि घोषित की गई थी लेकिन समय सीमा से पहले चुनाव नही कराने से हाईकोर्ट ने चुनाव रद्द कर दिया था जिसके बाद से छात्र संघ अध्यक्ष पदों के दावेदार धरना प्रदर्शन,ज्ञापन और भूख हड़ताल कर रहे थे बावजूद इसके अभी भी चुनाव होंगे या नहीं गेंद सरकार के पाले में है। ज्ञापन देने वालो में हर्षित ,वंशिका शुक्ला,महिमा,पंकज गिहार,सलोनी, मंदीप सहित कई लोग मोजूद रहे।