छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्रसंघ पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ सभा में मिष्ठान वितरण में खर्च हुई धनराशि समेत मुख्य प्रांगण में लगे एक्वागार्ड के संबंध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता यहां परिसर निदेशक कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंप छात्रसंघ और छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पर परिसर में कार्यों के नाम पर धनराशि का दुरुपयोग का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ के धन्यवाद सभा में खर्च की गई धनराशि की जांच कराने, मुख्य परिसर में लगे एक्वागार्ड, अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं में सेनेटाइज के खर्च का ब्योरा देने समेत छात्रावास में लगे सोलर सिस्टम आदि की जांच कराने की मांग की। उन्होंने उक्त कार्यों में छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्रसंघ से सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उक्त मामलों में जल्द जांच टीम गठित कर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल खोलिया, अमित बिष्ट, संजू सिंह, विपुल कार्की, विशाल साह, नितिन रावत, कमलेश देव, संदीप तड़ागी, बाल विक्रम सिंह रावत, मनोज तिवारी, दीपेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version