छात्राओं को समाचार लेखन और रिपोर्टिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया
हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि में कन्या गुरुकुल परिसर में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को रिपोर्टिंग की बारीकियां बताई गई। साथ ही छात्राओं की समाचार लेखन और रिपोर्टिंग संबंधी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया गया। हिंदी विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में डॉ. सुशील उपाध्याय ने प्रिंट और डिजिटल माध्यम में लेखन के स्वरूप का अंतर बताया। प्रेस विज्ञप्ति लेखन और विभिन्न मीडिया माध्यमों में इसके प्रसार के साधनों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। बताया कि समाचार लेखन के लिए समाचार दृष्टि होनी चाहिए। यह पत्रकारिता की प्राथमिक एवं बुनियादी मांग है। उन्होंने उदाहरण के माध्यम से समाचार दृष्टि और समाचार लेखन के बारे में बताया। कहा कि सूचना-संसार की दुनिया बहुत गतिशील है और बहुत से स्रोतों से हमें अपुष्ट खबरें मिलती हैं। एक योग्य रिपोर्टर को सबसे पहले समाचार की प्रमाणिकता की पुष्टि करनी चाहिए।
डॉ. अजित तोमर ने कहा कि शिक्षा को रोजपरक बनाने के उद्देश्य से कौशल आधारित शिक्षा पाठ्यक्रम का अंग बनाई गई है तथा यह कार्यशाला विद्यार्थियों को समाचार लेखन के बुनियादी कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। इसका लाभ सभी छात्राओं को होगा। इस अवसर पर डॉ. निशा शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर, शोध छात्राओं आँचल सैनी, रीना नौटियाल, अंजलि सहित स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएँ उपस्थित रही।