21/09/2022
छात्राओं को बताया प्लास्टिक से ईको ब्रिक्स बनाने का तरीका
देहरादून। ईकोग्रुप सोसाइटी ने बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्राओं को प्लास्टिक कचरे से ईको ब्रिक्स बनाने की आसान विधि भी बताई गई। इस दौरान छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं स्टाफ ने शहर को कूड़े के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाने के ठोस उपायों पर काम करने का संकल्प लिया। साथ ही छात्राओं की बनाई इकोब्रिक्स से कॉलेज परिसर में विभिन्न संरचनाओं के निर्माण और प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने संस्था को दोबारा बुलाया है। इस दौरान अनिल कुमार मेहता और आशीष गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।