छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्मार्ट गर्ल कार्यशाला का हुआ आगाज
अल्मोड़ा। शिक्षा संकाय की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्मार्ट गर्ल ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं में आत्मनिर्भर बनाने और स्वयं को जानने के बारे में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया जा रहा है।
सोमवार को कार्यशाला के प्रथम दिवस पर बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के बीच स्मार्ट गर्ल्स की संकल्पनाओं को लेकर स्व जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यशाला संचालिका एवं मास्टर ट्रेनर डाॅ रितु जैन ने छात्रों से स्वयं के बारे में तीन मिनट में अपनी बात रखने को कहा। उन्होंने कहा कि दूसरों के बारे में जानने से पहले स्वयं के बारे में जानना अति आवश्यक है। इसके बाद डाॅ जैन छात्राओं से अति अल्प समय में एक चित्र के रेखांकन करने को कहा। ताकि, छात्राओं की मनोदशा एवं संक्रियता के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सके। डाॅ जैन द्वारा कई प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं की ताकत एवं कमजोरियों को जानने का प्रयास भी किया गया। अंत में छात्राओं को स्वयं को जानों और सक्षम बनों के मंत्र को छात्रों को देने के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस डाॅ अशोक श्रोती, जैन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित जैन, स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षिका एवं कार्यशाला संचालिका रितु जैन, शिक्षा संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो विजयारानी ढ़ौडियाल, डाॅ अंशुमलि शर्मा, डाॅ अजय बाबू शर्मा, डाॅ भुपेंद्र कुमार आदि ने छात्राओं को मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया। कार्यक्रम के संचालन करने में एसएसजे परिसर की वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो भीमा मनराल ने किया और आत्मनिर्भर अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक परिचर्चा की। इस कार्यशाला में डाॅ रिजवाना सिद्दीकी, डाॅ संगीता पंवार, डाॅ ममता असवाल एवं डाॅ देवेंद्र चम्याल मौजूद रहे।