छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की
रुडकी। तीन दिन पूर्व एक छात्रा के साथ एक इंटर कालेज के शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश कर दिया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। एक इंटर कालेज की 12वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में एनसीसी कैप्टन का काम देखने वाले शिक्षक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रा का आरोप है कि जब वह कोचिंग के लिए शिक्षक के घर गई तब उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने 14 मार्च को थाने में छात्रा के बयान दर्ज किए थे। सोमवार को पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश कर दिया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और छात्रा के परिजनों का कहना है कि 16 मार्च तक आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे है। मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।