छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस के हाथ खाली

हरिद्वार। ट्यूशन जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। तमाम प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। अब पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी की मदद ली है।
मंगलवार को क्षेत्र की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। छात्रा ने बताया था कि टयूशन पढ़ने जाने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक उसे बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्टनगर के पीछे खाली पड़े भूखंड में ले गया था। जहां उसने दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया था। पूछताछ में छात्रा पुलिस को आरोपी का हुलिया नहीं बता पाई थी। साथ ही उसने आरोपी की पहचान से भी इनकार किया था। इससे पुलिस के समक्ष आरोपी की पहचान को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, जिससे आरोपी की पहचान हो सके। प्रभारी कोतवाल चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!