छात्रा से छेड़छाड़ पर आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान

रूड़की। छात्रा का पीछा कर घर के बाहर चिल्लाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने आरोपियों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि खंजरपुर के दो दोस्त घर के बाहर आकर चिल्लाते हैं। बेवजह उसे परेशान किया जाता है। विरोध पर परिजनों से गाली गलौज की जाती है। कोचिंग जाने के दौरान उसका पीछा किया जाता है। कई बार रास्ते में रोककर छेड़छाड़ भी की गई। विरोध पर आरोपियों ने गाली गलौज पर हाथापाई तक का प्रयास किया। आरोपियों की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। रविवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जमकर फटकार लगाई। इस दौरान आरोपियों के परिजन कोतवाली पहुंचे और युवकों को छोडऩे की गुहार लगाई। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। दोनों दोस्तों ने यदि भविष्य में छात्रा को दोबारा परेशान किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version