छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था शिक्षक, अभिभावकों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

नैनीताल। वर्तमान में आए दिन शिक्षकों की गलत हरकतों की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला नैनीताल जनपद का है जहां एक शिक्षक फेसबुक पर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने लगा। शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को धारी बीईओ के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है और मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज पुटगांव में अंग्रेजी प्रवक्ता 12वीं कक्षा की छात्रा को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजता था। शिक्षक बरेली निवासी बताया जा रहा है। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई और साथ ही स्कूल में गठित यौन उत्पीड़न समिति को बताई। जिसके बाद बीईओ धारी की संस्तुति पर सीईओ ने आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटाकर धारी बीईओ के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है, साथ ही मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

इस घटना के बाद शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों में आक्रोश है। छात्रा के परिजनों द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा उनकी बेटी के फेसबुक मैसेंजर पर अभद्र संदेश बार-बार भेजे गए हैं, साथ ही आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षक छात्रा को परेशान करते रहता है। छात्रा के पिता ने द्वारा लिखित में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। अभिभावक संघ ने भी मुख्य शिक्षा अधिकारी से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!