छात्र के डूबकर लापता होने के मामले में तीन दोस्तों और एक महिला से पूछताछ

रुडक़ी।  छात्र के गंगनहर में डूबकर लापता होने के मामले में तीन दोस्तों समेत एक महिला से पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया था कि 16 वर्षीय पुत्र कक्षा आठवीं का छात्र है। पुत्र का स्कूल काशीपुरी में स्थित है। 15 सितंबर को सुबह करीब आठ बजे पुत्र बाइक लेकर स्कूल के लिए घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक भी पुत्र घर नहीं लौटा था। चिंता होने पर स्कूल जाकर जानकारी जुटाई थी। आसपास भी खोजबीन की थी। लेकिन पुत्र के बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि पुत्र के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ मेहवड़ गया था। जहां नहर किनारे बैठे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र गंगनहर में डूब कर लापता हुआ है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुत्र को दोस्तों ने ही गंगनहर में डूबाकर उसकी हत्या की है। हालांकि अभी तक छात्र को बरामद नहीं किया जा सका है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 16 वर्षीय लापता छात्र के मामले में दोस्तों से पूछताछ की गई है। जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।