छात्र हरिओम की हत्या के खुलासे को एसएसपी ने दिए निर्देश

रुद्रपुर। आईआईटी मुंबई के छात्र हरिओम राणा की हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी ने नानकमत्ता थाने में पहुंचकर अफसरों को निर्देशित किया। इस दौरान वे टीम ने साथ घटनास्थल पर गये और हरिओम के परिवारजनों से भी वार्ता की। गौरतलब है 19 दिसंबर को ग्राम खैराना निवासी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा प्रकल्प संस्थान सुरेश राणा का पुत्र हरिओम राणा सामान लेने सिसईखेड़ा गया था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने देर रात उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। 20 दिसंबर को नानकसागर जलाशय के पास हरिओम का शव मिला था। हरिओम के हाथ पैर बंधे हुए थे। हरिओम की बाइक और जैकेट घटनास्थल के नजदीक थी। 12 दिन बाद पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा कायम किया था। जनपद के थानों की चार टीमों के अलावा एसओजी, एसटीएफ भी हत्याकांड के खुलासे में जुटी रही। हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार देर शाम एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एएसपी ममता बोहरा, सीओ मनोज ठाकुर, एसओ कमलेश भट्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक हरिओम के परिजनों से भी वार्ता कर जानकारी ली। एसएसपी ने परिजनों को बताया एक और टीम गठित की है। एसओ कमलेश भट्ट ने कहा एसओजी भी जांच में जुटी है। एक बार फिर से सम्पर्क मार्ग के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन जांच के लिए भेजा गया था। बताया जाता है मोबाइल से भी कोई सुराग नहीं मिले हैं।