छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के तरीके बताए

विकासनगर। जेबीआईटी सेलाकुई में मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बताया कि वह संस्थान के लिए बचाव योजना बनाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक को इसकी जानकारी हो। शिक्षण संस्थान को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा भवन नियमों और निर्देशों का पालन करें। फायर अलार्म लगाएं, मैनुअल अलार्मिंग सिस्टम का अभ्यास करें। सामान्य समय के दौरान अपनी आखें बंद करके बचाव के रास्तों से बाहर निकलने का अभ्यास करें। मिट्टी के तेल, गैस, सिलेंडर जैसी ज्वलनशील वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। आग लगने पर तुरंत विद्युत उपकरणों को हटा दें। इसके साथ ही बिना डर के भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए क्लास रूम से बाहर आ जाएं। उन्होंने बताया आग लगने पर अपनी और अपने मित्रों की रक्षा करें। शांत रहें, घबराएं नहीं। अलार्म बजाएं और सभी को चौकस करें। नजदीकी निकास मार्गों का उपयोग करें। जमीन पर रोल होने से कपड़ों पर लगी आग बुझ जाती है। बताया कि अग्निशमन सेवा को आग लगने की सूचना देते समय शांत रहें। कॉल करने वाले का सही नाम और पता बताएं। अपना संपर्क नंबर दें। आपात स्थिति की प्रकृति बताएं, नजदीकी का कोई पहचान स्थान बताएं। घटना स्थल पर आसानी से पहुंचने का छोटा रास्ता बताएं। हमेशा अपने आप को अपने मित्रों तथा अपने संस्थान की रक्षा करें। इस दौरान एएसआई खजान सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह परमार, ओम प्रकाश, रविंद्र बिष्ट, शिवकुमार, संदीप सिंघल आदि मौजूद रहे।