छात्र संगठनों में मारपीट, पुलिस ने लाठीजार्च कर खदेड़ा

पिथौरागढ़। नगर में छात्रसंघ चुनाव के बाद दो संगठनों में मारपीट का सामने आया है। दो घंटे तक दोनों गुटों के युवाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। इससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो गया। पर्यटक जान बचाने को इधर-उधर भागते नजर आए। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा, तब कहीं मामला शांत हुआ। स्व. डॉ. आरएस टोलिया महाविद्यालय में बीते रोज छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए। चुनाव परिणाम आने के बाद देर शाम समीप नौ बजे के बीच एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी तो दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इससे बस स्टेशन का क्षेत्र अखाड़े में तब्दील हो गया। करीब दो घंटे तक दोनों संगठन के लोगों के बीच मारपीट हुई। छात्र संगठनों की इस अराजकता से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों के अलावा जनपद और अन्य राज्यों से यहां क्रिसमस मनाने पहुंचे पर्यटक मारपीट देख डर गए। बढ़ती हिंसक घटना को देख कई पर्यटक जान बचाने के लिए अपने-अपने होटलों में भागते दिखे। बाजार भी बंद हो गई, कई पर्यटकों को तो खाना भी नसीब नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि हिमनगरी एक पर्यटक स्थल के तौर पर देश-विदेश में अपनी पहचान रखता है। इस तरह की घटनाओं से यहां की छवि धूमिल हुई है। अगर ऐसा ही होता रहा तो यहां पर्यटकों की आवाजाही कम हो जाएगी। जिसका सीधा नुकसान व्यापारियों और उससे जुड़े अन्य लोगों को होगा। उन्होंने पुलिस ने क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। कहा मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।