29/06/2024
छात्र को पीटने पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र को फोन कर बुलाने के बाद बेल्ट से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हिमांशु निवासी शिवलोक कॉलोनी टिबड़ी ने शिकायत देकर बताया कि 26 जून को आलोक राणा ने आशु के फोन से उसे कॉल की और मिलने के लिए बुलाया। ट्यूशन जाते समय वह उनसे मिलने चला गया। जहां आलोक राणा और दीपक राणा ने गाली-गलौज करते हुए उसे बेल्ट से पीटा। जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।