06/06/2022
छात्र के कमरे से लेपटॉप और मोबाइल चोरी

रुड़की। कोर कालेज में पढ़ने वाले छात्र के कमरे से लेपटॉप और मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के कोर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र रजत कुमार निवासी शिव नगर आगरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रहमतपुर रोड पर स्थित अतिथि नगर में किराये के एक कमरे में रहता है। शनिवार की देर रात उसके कमरे से चोर ने 2 लेपटॉप और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि छात्र रजत कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।