छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

ऋषिकेश। श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नरेंद्रनगर के सीओ रविद्र कुमार चमोली ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचने के टिप्स छात्र-छात्राओं को दिए। कहा आज नशे की लत में युवाओं को भविष्य बर्बाद हो रहा है।
सोमवार को मुनिकीरेती स्थित श्री पूर्णानंद इंटर कालेज में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नरेंद्रनगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने कहा कि वर्तमान में नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। मौके पर मुनकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने छात्रों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियां दीं। मौके पर यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह रौथाण, पुष्पा ध्यानी, कुसुम जोशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जयवीर सिंह नेगी, चंद्र मोहन सिंह, विवेकानंद शर्मा, पुष्पा शर्मा, नवीन बडोनी, राजू लाल, वीरेंद्र सिंह डोटियाल, उत्तम नेगी, धीरेंद्र असवाल, पूजा नौटियाल, प्रतिमा रावत, विजया पुरोहित, विजय बडोला, कुलबीर, सुशील, महावीर, दीपा आदि मौजूद रहे।