धामों में जूट, कपड़े के बैग में ही मिलेगा प्रसाद

देहरादून(आरएनएस)।   धामों में प्रसाद का वितरण जूट और कपड़े के बैग में ही किया जाएगा। इसके लिए बीकेटीसी की ओर से अपने कर्मचारियों को प्रसाद बॉक्स, जूट बैग और थैलियों को तैयार किए जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान की ओर से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों को प्रसाद के बाक्स और थैलियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह सभागार कारगी चौक में प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में प्रसाद के लिए जूट और कपड़े की थैलियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों और आम लोगों की ओर से पॉलीथीन के लिए प्रसाद के बैग प्रयोग में नहीं लाए जाएंगे। हिमालयी पर्यावरण सरंक्षण को जूट और कपड़े के बैग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
ईई अनिल ध्यानी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बीकेटीसी कर्मचारियों की भी कार्य क्षमता विकसित होगी। समय समय पर ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, सरस्वती स्वरोजगार संस्थान अध्यक्ष प्रदीप डोभाल, संरक्षक एडी डोभाल, रंजना गिरी, खुशबू, निधि प्रजापति, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version