छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया

हरिद्वार(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को नशे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। कहा गया कि जीवन में किसी भी प्रकार का नशा करना खतरनाक है। नशे ने कईं के घर और जीवन को बर्बाद कर दिया है। एंटी ड्रग सेल की ओर से आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ संयोजिका डॉ. प्रीतम कुमारी ने किया। मुख्य वक्ता डॉ संजीव भट्ट ने कहा कि छात्रों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्राचार्य डॉ. संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि नशा एक सामाजिक कुरीति है, जो जीवन को बर्बाद कर देता है l उन्होंने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने को कहा।