छात्र-छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में महिला पुलिस कर्मियों को दो दिन तक दिए गए प्रशिक्षण के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। शुक्रवार को कोतवाली श्रीनगर एवं महिला थाना श्रीनगर द्वारा भगवती मेमोरियल स्कूल श्रीकोट एवं राजकीय इण्टर कॉलेज दिखोल्यूं में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उन्होंने पोक्सो एक्ट, साइबर सेफ, स्वयं की रक्षा हेतु पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना आदि की तकनीक के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को गुड टच, बेड टच का अन्तर समझाते हुये संवेदनशील बिन्दुओं के बारे में जानकारियां दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल-112 के बारे में बताया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीणा सिदोला, आरक्षी बबीता, अनीता शामिल रहे।


Exit mobile version