छत से गिरकर किसान की मौत, भाजपा नेता समेत चार पर हत्या का आरोप
रुड़की। गणेशपुर में एक कांप्लेक्स में ठहरे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में छह से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मामले में एक भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिस जगह घटना हुई वहां भाजपा नेता का दफ्तर है। इमरान (36) पुत्र मुनफैत निवासी गढ़ी सांघीपुर कोतवाली लक्सर मंगलवार को परिजनों को यह कहकर घर से निकला था कि वह रुड़की जा रहा है। बुधवार सुबह पुलिस को इकबालपुर गन्ना सोसाइटी के पास भवन के बाहर लाश पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त इमरान निवासी लक्सर के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत किन कारणों से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। इमरान के भाई एनुल की ओर से भाजपा नेता सहित चार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी गई है।