छत के रास्ते घर में घुसा चोर लैपटॉप ले उड़ा

रुड़की। छत के रास्ते चोर घर के अंदर दाखिल हो गया और अलमारी से लैपटॉप लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को शान मोहम्मद निवासी सत्ती मोहल्ला ने तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ करीब दस दिन पूर्व रिश्तेदारी में गया था। 18 मार्च को सुबह करीब दस बजे के आसपास घर पहुंचा तो अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाकर देखा तो छत का दरवाजा खुला था। चोर छत के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर आया था और अलमारी से लैपटॉप चोरी किया था। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version