चोरी के गेट के साथ दो गिरफ्तार, ई रिक्शा बरामद

रुड़की। निर्माणाधीन आवास से लोहे का गेट चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लोहे का गेट और ई रिक्शा बरामद की गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली को पश्चिम अंबर तालाब आवास विकास रोड निवासी अंशुल जैन ने तहरीर देकर बताया था कि पांच मार्च को दोपहर के वक्त आशीर्वाद एंक्लेव में निर्माणाधीन आवास से लोहे का गेट चोरी हो गया था। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस ने खंगाले थे। वहीं कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि राकेश और गुलशेर निवासी गुलाब नगर को चोरी के गेट और ई रिक्शा के साथ पकड़ा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, मुख्य आरक्ष बृजपाल सिंह, विनोद बर्तवाल और सुरेश सिंह तोमर शामिल रहे। आरोपी लोहे का गेट चोरी कर ई रिक्शा में लेकर गए थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version