छेड़खानी की शिकायत करना पत्रकार को पड़ा भारी, मिली मौत

गाज़ियाबाद में पत्रकार को भांजी से छेड़छाड़ करने वालों की पुलिस में शिकायत करने पर बदमाशों ने 20 जुलाई की रात घेरकर गोली मारी

गाज़ियाबाद। पत्रकार विक्रम जोशी की भांजी को कुछ बदमाश लगातार छेड़ रहे थे, जिसके बाद इसे लेकर विजयनगर थाने में तहरीर दी थी। 16 जुलाई को विजयनगर थाने और इसके अगले ही दिन, एसएसपी ऑफिस में एप्लीकेशन दी गई थी. जोशी पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की पैरवी कर रहे थे। परिवार का आरोप है कि तहरीर पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 20 जुलाई की रात पत्रकार विक्रम जोशी भांजी को लेकर मोटर साइकिल पर जा रहे थे तो बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और सर में गोली मारी। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। एक और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है. इस मामले में स्टेशन इनचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया है और एक डिपार्टमेंटल इंनक्वॉयरी बैठाई गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जोशी सड़क पर खड़े थे, जब अचानक से बाइक पर सवार कुछ लोग आते हैं और उनसे मारपीट करने लग जाते हैं. इसके बाद, गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले पर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. जितिन प्रसाद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार हो रही घटनाएं चिंता का विषय है।

शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *