छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गयी महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट, तीन गिरफ्तार

पिथौरागढ़। खबर पिथौरागढ़ से है जहाँ एक मामले में आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपितों के परिजनों ने हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी रोड से एक युवती ने 112 नंबर पर डायल कर चार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की। इस दौरान आस-पास के लोगों ने आरोपी लक्ष्मण, राहुल, राकेश और पंकज को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपितों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी के समर्थन में आई महिला इंदु और निशा ने पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली- गलौच और अभद्रता करते हुए आरोपियों को छुड़ा लिया।

इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाली दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले मेें धारा 147, 186, 323, 332, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version