15/01/2022
छेड़छाड़ व रुपये लूटने का आरोप
नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में बीती देर रात्रि एक महिला ने युवक पर छेड़छाड़ व लूट का आरोप लगाते हुए तल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी तथा लोगों से पैसे व अन्य सामान मांगकर अपना जीवन यापन करने वाली महिला अपने दो बच्चों के साथ तल्लीताल डांठ क्षेत्र में सोई हुई थी। महिला का आरोप है कि इसी बीच एक युवक नशे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने उसके दो हजार रुपये लूट लिए। महिला के शोर मचाने पर रोडवेज स्टाफ व अन्य ने युवक को पकड़ लिया। तल्लीताल डांठ पुलिस चौकी ले आए। तल्लीताल थाने के एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने बताया कि स्टानले कम्पाउंड निवासी युवक के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।