नैनीताल बैंक की नई पहल- बैकिंग ऑन व्हीलस

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने आज बुधवार को में अपनी ‘बैंकिग ऑन व्हीलस वाहन का अनावरण किया है। बैंक रहित स्थानों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना का एक हिस्सा है। इसका मुख्य उदेश्य ग्राहकों को बैंकिग की आधारभूत सुविधाएं जैसे बचत खाता, चालू खाता व ऋण संबंधित सुविधाएं पहुंचना है। वाहन शुरुवाती चरण में हलद्वानी में संचालित होगा । प्रत्येक स्थान पर एक निर्दिष्ट अवधि के लिए संचालित किया जायेगी। भविष्य में बैंक की योजना इस बैंकिंग ऑन व्हील्स के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं नैनीताल एवम् उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाना हैं । ताकि जहाँ बैंक नहीं हैं बैंकिंग सुविधाओ से वंचित ना रहे और देश का हर एक नागरिक बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सके। इस अवसर पर हरी झंडी महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने दिखाई l उनके द्वारा बैंक के इस प्रयास की सरहाना की गयी। कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली, संजय गुप्ता , सनी मेहरा, रूची पंत,अनुज जोशी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version