चेकिंग में पांच बस समेत नौ ओवरलोड सवारी वाहनों को पकड़ा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग में पांच बस समेत नौ ओवरलोड सवारी वाहनों को पकड़ लिया। इन वाहनों का परमिट सस्पेंड करने की संस्तुति कर टीम ने रिपोर्ट आरटीए को भेजी है। वाहनों में दो यूपी की बसें भी शामिल हैं। अल्मोड़ा हादसे के बाद से संभागीय परिवहन विभाग ओवरलोडिंग व यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी की अगुवाई में गंगोत्री और बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सघन अभियान चला, जिसमें राज्य की निजी परिवहन कंपनियों की तीन बसों में उन्हें निर्धारित से अधिक सवारी बैठी मिली। जबकि, ऋषिकेश में भी यूपी की दो बसों में ओवरलोडिंग पकड़ी गई। चार टैक्सियों में क्षमता से अधिक सवारी भी चेकिंग में मिली।
एआरटीओ ने बताया कि उत्तराखंड की बस व टैक्सियों का परमिट निरस्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट रीजन ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी (आरटीए) को भेजी गई है। यूपी की बसों के परमिट के खिलाफ कार्रवाई के लिए वहां के संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया है। बताया कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग के साथ ही आंतरिक मार्गों को नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यह कार्रवाई की गई है। अल्मोड़ा हादसे के बाद से अभीतक करीब 180 वाहनों का नियमों के उल्लंघन में चालान किया है। सात वाहनों को सीज भी किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version