चैकिंग में कैंटर पकड़ा, 192 टीन अवैध लीसा बरामद

रुद्रपुर। एक युवक ने कथित तौर पर सेवानिवृत्त अध्यापक को सम्मोहित कर सोने की चेन और अंगूठी उड़ा ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आवास विकास विवेकानंद गली निवासी कृपाल सिंह ने बताया कि वह जनता इंटर कालेज के सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। बुधवार रात को वह दशमेश नगर स्थित दुकान से सामान लेकर घर को आ रहा था। इसी बीच उनके घर के पास स्कूटी में एक युवक बैठा हुआ था। इस दौरान युवक ने उसे बातों में लगाते हुए कथित तौर पर सम्मोहित कर लिया और उनके गले में पड़ी सोने की चेन और एक अंगूठी निकाल ली। इसका पता चलते ही उसने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोरा ने बताया कि कृपाल सिंह की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version