चेकिंग के दौरान 4.81 लाख की नगदी पकड़ी

रुड़की।  विधानसभा चुनाव के चलते भगवानपुर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी और थाना पुलिस ने एक कार से करीब 2.81 लाख का कैश बरामद किया। सोमवार रात भी एक कार से करीब दो लाख रुपये पकड़े थे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काली नदी चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी चेक पोस्ट पर एक कार को रोकर जांच की गई तो कार से ₹2.81 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक से नगदी के बारे में काफी देर तक पूछताछ की लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने नगद धनराशि को सेक्टर मजिस्ट्रेट के सपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि कार से 2.81 लाख रुपये मिले हैं। यह रकम वैधानिक नियम के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दिया गया। इससे पूर्व सोमवार रात भी मंडावर चेक पोस्ट पर एक कार से 1.99 लाख रुपये बरामद हुए थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version