03/07/2023
सड़क दुर्घटना में संविदा कर्मचारी की मौत
हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में बाल विकास परियोजना के संविदाकर्मी की मौत हो गई। मृतक के भाई ने इस संबंध में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार शाम संविदा कर्मचारी विजय पाल सिंह (42 वर्ष) पुत्र वक्तावर सिंह निवासी डागर टिहरी गढ़वाल हाल निवासी संत कृपाल नगर शिवालिक नगर बाल विकास परियोजना रुड़की कार्यालय से बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। पथरी पुल के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई अजय पाल सिंह नेगी ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।