सीएचसी थराली में कोविड जांच की ट्रू नॉट मशीन उपलब्ध
चमोली। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड जांच की ट्रू नॉट मशीन की सुविधा अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में उपलब्ध करा दी गयी है। गुरुवार को थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने रिबन काट कर इसका विधिवत रूप से किया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ही नही उत्तराखंड के तमाम छोटे बड़े अस्पताल अपनी तैयारियो में जुटे है। इसी के तहत थराली में ट्रू नॉट मशीन उपलब्ध होने से अब कोरोना टेस्टिंग में कम समय मे विश्वत रिपोर्ट मिल सकेगी। ट्रू नॉट टेस्टिंग को मिनी आरटीपीसीआर भी कहा जाता है और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की संदिग्ध रिपोर्ट पर ट्रू नॉट जांच के जरिये रिपोर्ट को कंफर्म किया जा सकता है। स्थानीय लोगो सहित चिकित्सा केंद्र के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन लगने पर खुशी जाहीर करते हुए कहा कि इस मशीन के लगने से संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए काफी मदद मिलेगी। किसी भी परिस्थिति में कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा।