सीएचसी में गर्भवतियों की एएनसी, पीएनसी जांच ठप
रुड़की। लक्सर सीएचसी की पैथॉलोजी लैब के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर विभाग ने दोनों को होम आइसोलेट कर दिया है। अब विभागीय टीम पिछले पांच दिन के भीतर जांच कराने के दौरान संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आई गर्भवती महिलाओं व अन्य लोगों के भी सैंपल ले रही है।
सीएचसी में हीमोग्लोबीन, ईएसआर, टीएलसी, डीएलसी, वीडीआरएल और वाइडल टेस्ट पर मामूली शुल्क लगता है, जबकि गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव से पूर्व), पीएनसी (प्रसव के पश्चात) जांच निशुल्क होती हैं। पिछले दिनों सीएचसी की पैथॉलोजी लैब के कर्मचारियों ने कोविड की रुटीन जांच के लिए अपने सैंपल दिए थे।
सीएचसी के बीपीएम आशीष शर्मा ने बताया कि एलटी प्रकाशचंद व परिवार नियोजन काउंसलर आशा चौधरी के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभाग ने दोनों कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया है। लैब में उनके साथ कार्यरत दो अन्य कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिन के भीतर जितने लोगों ने भी लैब के संक्रमित कर्मचारियों से जांच कराई है, उनका डाटा एकत्र किया गया है। एहतियात के तौर पर उन सबका भी सैंपल लेकर कोविड की जांच कराई जाएगी।