सीएचसी खिर्सू में पेयजल किल्लत से मरीज परेशान

पौड़ी। सरकार के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं देने के वादे धरातल में दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में पेयजल किल्लत से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब 5 महीने से यह समस्या बनी हुई है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में पिछले करीब 5 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। पेयजल किल्लत के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतें गर्भवती महिलाओं व उनके तीमारदारों को होती है। पेयजल नहीं होने से शौचालय जाने में भी खासी समस्या उठानी पड़ती है। बताते चले कि करोड़ों की लागत से बनी ढिकालगांव पेयजल योजना से भी इस अस्पताल को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, खिर्सू ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.जीशान मलिक ने बताया कि पेयजल किल्लत को लेकर विभाग अधिकारियों व पेयजल विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।