
चम्पावत(आरएनएस)। लोहाघाट को पेयजल आपूर्ति करने वाली चौड़ी पेयजल योजना का पाइप बाड़ीगाड़ के पास फटने से पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द पेयजल योजना का पाइप ठीक करने की मांग उठाई। लोहाघाट को पेयजल सप्लाई करने वाली मुख्य पेयजल योजना का पाइप अचानक फट गया। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि एक तो नगर में तीसरे और चौथे दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके बाद मुख्य पेयजल योजना का पाइप फटने के बाद पानी के लिए हाहाकार मच गया है। जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि सड़क के किनारे में मुख्य पेयजल योजना का पाइप जमीन के अंदर फटने से पानी लीकेज हो रहा है।


