चौकीदार हत्याकांड में रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। ईंट भट्ठे के चौकीदार की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बिजनौर के कस्बा धामपुर के गांव मंधोरा निवासी लोकेंद्र कुमार पुत्र हरपाल सिंह ने कहा कि उसके पिता हरपाल सिंह (50) वर्ष बीते पांच वर्षों से बहेड़ी गांव के एक ईंट भट्ठे पर चौकीदार का काम करते थे। एक दिसंबर को ईंट भअ्ठा स्वामी शहजाद ने फोन कर बताया कि उसके पिता का शव मिला है। ईंट भट्ठे पर आ जाओ। वह अपने छोटे भाई सुनील कुमार को लेकर वहां पहुंचा तो भीड़ लगी थी। जेसीबी के पास उसके पिता का शव कटी हुई हालत में पड़ा था। उनकी मुत्यु हो चुकी थी। ईंट भट्ठा मालिक शहजाद, रहीमुदीन और अन्य लोगों ने बताया की उसके पिता को अंतिम बार सतीश निवासी गांव अंगदपुर जो कि उनका रिश्तेदार है, के साथ शराब पीते हुए देखा गया था। उसने सतीश पर उसके पिता के साथ मारपीट कर जान से मारकर मिट्टी में दबाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज के करवाई शुरू कर दी है।