चौखुटिया से गुमशुदा नाबालिग रानीखेत से सकुशल बरामद

अल्मोड़ा। जनपद की थाना चौखुटिया व रानीखेत पुलिस टीम वर्क से गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद किया है। शुक्रवार को थाना चौखुटिया को फोन पर सूचना मिली कि थाना चौखुटिया क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बालक घर से चौखुटिया बाजार सामान लेने गया था, जो काफी देर हो गई घर नहीं आया है, फोन भी नहीं उठा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा सर्विलांस सैल की सहायता से गुमशुदा बालक के बारे में जानकारी जुटाई गई, जिसकी लोकेशन रानीखेत क्षेत्र में मिली। थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा तत्काल रानीखेत कोतवाली में इसकी सूचना दी गई। रानीखेत एचपीयू में तैनात कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा आस-पास जानकारी जुटाकर शनिवार को गुमशुदा नाबालिग बालक को रानीखेत बाजार क्षेत्र से सकुशल बरामद कर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली रानीखेत में लाया गया, जिसके बारे में थाना चौखुटिया व परिजनों को सूचित किया गया। तत्पश्चात थाना चौखुटिया टीम द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालक ने बताया कि वह किसी बात से नाराज होकर चला गया था। परिजनों और बालक की काउंसिलिंग कर समझाया गया। परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किये गये टीम वर्क व बिना किसी तहरीर के केवल फोन पर दी गई सूचना पर की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।