चौखुटिया में दिनदहाड़े महिला से घर में लूट से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा/चौखुटिया: दिन दहाड़े लूट की वारदात की खबर चौखुटिया से है जहाँ आज एक लुटेरे ने घर में घुसकर महिला के जेवरात लूटने की कोशिश की लेकिन महिला ने लुटेरे के साथ बिना डरे हुए डटकर सामना किया। हालांकि जेवरात लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पुलिस को समय पर सूचित किये जाने से काफी त्वरित गति से आरोपी की गिरफ्तारी के साथ लूट का खुलासा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिजली उपकेंद्र परिसर चौखुटिया में बिजली उपकेंद्र अधिकारी संजय पांडे की पत्नी हेमा पांडे उम्र 48 वर्ष अपने सरकारी आवास में अकेले लेटी थी तथा अत्यधिक गर्मी होने के कारण घर का दरवाजा खुला रखा था, तभी आरोपी अमित बोरा (28 वर्ष) पुत्र हरि सिंह बोरा निवासी ग्राम दिगौत ने कमरे में घुसकर महिला का गला पकड़ लिया और महिला के कुछ करने से पहले महिला का कान का कुंडल व मोबाइल लूट लिया तथा महिला को चोटिल कर फरार हो गया। उसी दौरान घर में घुसे लुटेरे ने महिला के गले की माला भी छीनने की कोशिश की लेकिन महिला ने चोटिल होने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए महिला ने उसका डटकर सामना किया और शोर मचाया, जिस कारण वह भाग निकला।
उधर चौखुटिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर ग्रामीणों की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अमित बोरा को लूटे हुए कान के सोने के कुंडल (3 ग्राम लगभग) और महिला के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, रोशन कैड़ा, प्रदीप रौतेला शामिल रहे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)