चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने सीएम से ग्रेड पे 4200 का लाभ मांगा

नई टिहरी। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ की जनपदीय शाखा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न समस्याओं के समाधान के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है। सीएम से मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है। महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी ने बताया कि मांगों में कतिपय विभाग शासनादेशानुसार वर्दी व देयक नहीं दे रहे हैं। स्टापिंग पैटर्न का लाभ देते हुए अधिकतम ग्रेड वेतन 4200 का लाभ दिया जाय। पुरानी पेंशन बहाल की जाय। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की भर्ती के साथ पूर्व से प्रदत्त अवकाश, नगदीकरण सुविधा को बहाल किया जाए। मांगों में नगदीकरण की छुट्टियों को 300 से बढ़ाकर 500 किया जाय। बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की पदोन्नति कोट के अनुसार पदोन्नति के कोटे को सभी विभागों में पूर्ण रूप से लागू किया जाय। निर्धारित 25 प्रतिशत पदोन्नति आरक्षित कोटा को अन्य कोटे व मृतक आश्रित से न भरा जाय। वर्दी बाजार भाव से दिये जाने के साथ ही सिलाई व धुलाई के बजट में बढ़ोत्तरी की जाय। अन्य वर्ग की भांति एक माह का वेतन दिया जाय। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को राजकीयकरण से पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद में की गई सेवाओं को जोड़ते हुए समस्त लाभ दिए जायें।