चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक

हरिद्वार(आरएनएस)। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा की बैठक में सात सूत्रीय मांगों के जल्द निस्तारण की मांग की गई। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने हैठक की अध्यक्षता कर बताया कि कर्मचारियों को वर्दी भत्ता वेतन में देने, जीर्ण शीर्ण आवास की मरम्मत, उपनल कर्मचारियों को तीन माह का बकाया वेतन देने, लिपिक संवर्ग के साथ लैब सहायक, डॉर्क रूम सहायक, ओटी सहायक के पदों पर आईपीएचएस मानकों के तहत पदोन्नति, नर्सेस संवर्ग की भांति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पौष्टिक आहार भत्ता देने की मांग की गई। साथ ही पिछले कांवड़ मेले में तैनात कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने पर भी नाराजगी जतायी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि अगर जल्द ही मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में छत्रपाल सिंह, विक्रम राणा, शीशपाल, मुनेश कुमार, मूल चंद चौधरी, राय सिंह, नितिन रूपेश कुमार, वर्णिक चौधरी आदि मौजूद रहे।