28/10/2024
चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ गाली गलौज के मामले में मुकदमा
रुड़की(आरएनएस)। शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक कॉलेज के अध्यक्ष ने एक निजी कॉलेज के चेयरमैन व अज्ञात के खिलाफ घर जाकर धमकाने और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक कॉलेज के अध्यक्ष हैं। 25 अक्टूबर को वह अपने घर पर थे। तभी चैरब निवासी मधुबन एक्लेव प्रेम मंदिर ने मिलने के लिए फोन किया। कुछ समय बाद वह अपने साथियों के साथ घर के बाहर कार से पहुंचे और घर आकर गाली गलौज कर हाथापाई की। आरोप है कि आरोपियों ने घर जाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इधर, चैरब जैन ने कहा कि वह इस मामले में पहले ही एसएसपी को शिकायती पत्र दे चुके हैं।