उत्तरी हरिद्वार में बिजली ट्रिपिंग से व्यापारी नाराज
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार में रात के समय बिजली जाने से नाराज व्यापारियों ने सीएम को पत्र लिखा है। शनिवार की रात करीब आठ से दस बजार बिजली ट्रिपिंग हुई। जिससे होटल और धर्मशालाओं में रुके यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार समेत मुख्य बाजारों में रात्रि में बार-बार ट्रिपिंग की गई। कहा कि कई घंटों अघोषित कटौती की वजह से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। कहा कि यात्रा सीजन के लिए सभी विभागों को तैयार रहना चाहिए। लेकिन ऊर्जा निगम की हर वर्ष छुट्टियों विशेषकर शुक्रवार से रविवार लोड बढ़ने पर व्यवस्थाएं फेल हो जाती है। आरोप लगाया कि रात्रि में न तो दफ्तरों के न अधिकारियों के फोन उठते है, जिससे यात्री और स्थानीय दोनों परेशान होते है। आरोप लगाया कि व्यापारियों का फ्रिजो में रखा कच्चा सामान खराब हो रहा है। मालूम हो कि शनिवार को खड़खड़ी, भीमगोड़ा, कुंज गली, कृष्णा गली, बसंत गली, गंगाधर महादेव नगर, नई बस्ती, रामगढ़, दुर्गानगर, मुखिया गली, कोरादेवी कॉलोनी, इंदरा बस्ती, कैलाश गली समेत अन्य जगह बिजली की ट्रिपिंग हुई थी। नाराजगी जताने वालों में पंकज माटा, प्रीत कमल, जितेंद्र चोरसिया, नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल, दीपक मेहता, भूदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।