चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया

नई टिहरी। प्रदेश सरकार के चारधाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने का आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण के देश और प्रदेश में मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में चारधाम यात्रा खोलना उचित नहीं है। कहा सरकार ने पहले भी कुंभ मेले के चलते कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण प्रदेश में कोरोना के मामलों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई थी। कहा सरकार को सबसे पहले प्रदेश की जनता के वैक्सीनेश पर ध्यान देना चाहिए, ताकि तेजी से लोगों का वैक्सीनेश हो सके। साथ ही कुंभ मेले कोरोना जांच के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।