चारधाम में पंजीकरण के नाम पर तीर्थ यात्रियों को रोका न जाए
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चार धाम यात्रा में पंजीकरण के नाम पर तीर्थ यात्रियों को कई दिनों तक रोके जाने से यात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए यात्रा को सुचारू बनाया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि सरकार तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था बनाए ताकि चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्री बेरोकटोक यात्रा कर सकें। यात्रियों को पंजीकरण के नाम पर रोकने से अव्यवस्था हो रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए तीर्थयात्री समयबद्ध तरीके से अपनी यात्रा का कार्यक्रम तय कर के आते हैं। ऐसे में उन्हें पंजीकरण न होने पर कई दिनों तक इंतजार कराने से बहुत बुरा संदेश जाता है। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों के लिए चारधाम यात्रा एक सुखद अहसास होता है। विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण हमारे सभी व्यापारी और होटल व्यवसायी बुरी तरह प्रभावित रहे। इस वर्ष उम्मीद से अच्छी तीर्थ यात्रा हो रही थी। लेकिन सरकार की व्यवस्थाओं में कमी के कारण केदारनाथ धाम में जाने से यात्रियों को बार-बार रोका जा रहा है। सरकार से अनुरोध है कि चारधाम यात्रा को सुगमता व अविरलता से चलाएं।
प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने कहा कि पंजीकरण व्यवस्था को सुधारते हुए त्वरित पंजीकरण के लिए गौरीकुंड में केन्द्र बनाएं। दर्शन करने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं। सरकार को केदारनाथ यात्रा को नियंत्रित करना है। उसके लिए यात्रियों को ऋषिकेश से ही उनकी सुविधानुसार अन्य धामों की ओर भेजा जा सकता है। प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस मामले में निर्णय ले। व्यवस्था को सुधारें अन्यथा व्यापारी प्रदेश सरकार के विरुद्ध खड़े होंगे। बैठक में अनिल गोयल, बाबूलाल गुप्ता, एनसी तिवारी, प्रमोद गोयल, विपिन नागलिया, ओमप्रकाश अरोड़ा, महेश जोशी ने विचार व्यक्त किए।